कतर्नियाघाट के किनारे बसे गांवों में जहरीले सांपों का कहर
कतर्नियाघाट के किनारे बसे गांवों में जहरीले सांपों का कहर
मासूम के लिए पूरे गांव ने की प्रार्थना
मिहीपुरवा बहराइच मिहीपुरवा तहसील के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारीकोट के मजरा राजारामटाड़ा में एक अबोध बालिका को जहरीले सांप ने डस लिया बालिका अपने अंगुली को दिखाते हुये लोगों से सांप डसने की बात बताती तो लोग भयभीत होकर प्रार्थना करने लगते कि भगवान इस अबोध बालिका की जान बक्स दो और सबकी दुआयें काम आयी बालिका की जान बच गयी यह बात है कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के किनारे बसे गांव राजारामटाडा की जहां पर सुनील की 5 वर्षीय बेटी अंशिका को घर में निकले कोबरा सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया। बच्ची के शोर मचाने पर घर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बच्ची के पास जाकर कोबरा सांप को देखा तो सबके होश उड़ गये परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां 5 घंटे इलाज के बाद उसकी बच सकी। वहीं शुक्रवार की सुबह जंगल के बीच बनी आवासीय कालोनी गिरजापुरी कालोनी मे रहने वाले भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी संतोष कुमार अपनी मोटर साइकिल घर से बाहर निकाल रहे थे इस दौरान मोटरसाइकिल के वाइजर में बैठे सांप ने हाथ में काट लिया जिसका इलाज सीएचसी मिहीपुरवा में किया जा रहा है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सांप रहल वाइपर बताया जा रहा है ।
Post a Comment