अभियुक्त लोढ़ा उर्फ समीर गैंग के 04 सदस्यों को आई0आर0 गैंग के रूप में किया गया सूचीबद्ध
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले में अभियुक्त लोढ़ा उर्फ समीर गैंग के 04 सदस्यों को आई0आर0 गैंग के रूप में किया गया सूचीबद्ध। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री राम कुमार द्वारा अभियुक्त लोढ़ा उर्फ समीर निवासी कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ व जौनपुर में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए डकैती,मारपीट करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जोन स्तर पर ;आई0आर0 गैंग के तहत श्सूचीबद्धश् किया गया है। इसका कोड नं0. श्आई0आर0.28 होगा। इस गैंग में आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी शोएम उर्फ शमीम व शाहिद, बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव निवासी संदीप यादव और रोशन उर्फ प्रिन्स यादव शामिल है।
Post a Comment