बलिया के इस गांव को मुख्यमंत्री ने तीन बार किया है सम्मानित
बलिया के दुबहड विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामपंचायत सरयां गांव में विकास को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बड़ा दावा किया है। दावा है कि गांव में केवल विकास कार्य हुआ है। तीन बार मुख्यमंत्री से सम्मानित सरयां गांव पूर्वांचल में एक अलग स्थान रखता है। बताया सरयां गांव में बना सचिवालय करोड़ों रुपये की लागत से बना है जो काफी भव्य है यही नही गांव की आबादी कम होने के बाद भी ग्रामीणों और अधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है। गांव में वो हर सुविधा है जो सरकार की मंशा है। बताया उम्मीद है चौथी बार भी हमारे गांव को सम्मान मिलेगा। गांव में सड़क नाली की सुविधा के साथ ही शुद्ध पानी और लाइट की भी व्यवस्था है।
Post a Comment