बाढ़ के आशंका के बीच रविवार पूरा दिन सरयू बैराज पर रही ग्रामीणो की भीड़।
बाढ़ के आशंका के बीच पूरा दिन सरयू बैराज पर रही ग्रामीणो की भीड़।
खेतों में भरने लगा पानी। पहाड़ी बारिश बनी किसानो के लिये मुसीबत।
गोपिया बैराज से 33779 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड हो रहा डिस्चार्ज।
मिहींपुरवा/बहराइच- पिछले 12 घंटे से तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। खेतों में पानी भरना शुरु हो गया है जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है। इसी के साथ नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने ले कारण नेपाल से छोड़े गए पानी से यहां के नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बाढ़ को देखते हुये प्रशासन स्तर पर बाढ़ से निपटने की तैतारियां की गयी है।
गोपिया स्थित बैराज पर खतरे के निशान 133.50 है। रविवार को बैराज पर पानी के बहाव 132.50 तक रहा।
अचानक बढ़ी नदी के पानी से खासा मुसीबत का सबब बन रहे हैं रविवार को बाढ़ की आशंका को लेकर गोपिया बैराज में दिनभर ग्रामीणों की भीड़ रही पूरे बैराज पर कौतूहल का माहौल बना रहा। ग्रामीणो का कहना है कि यदि नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो बाढ़ की सम्भावना निश्चित है बाढ़ की संभावना के चलते ग्रामीणों ने अपने घर के सामानों व मवेशियों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
गोपिया बैराज के अवर अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि नदि का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है गोपिया बैराज से 33779 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से डिस्चार्ज हो रहा है।
Post a Comment