बस्ती न्यूज
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक 18 वर्षीय युवक पारिवारिक झगड़ा के कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था जिसकी सूचना युवक के पिता द्वारा चौकी इंचार्ज कुदरहा को दी गयी। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज ने मौके पर दो आरक्षियों को भेजा। दोनों ने घर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर युवक को सकुशल बचा लिया।
फाँसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर बचाया
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक 18 वर्षीय युवक पारिवारिक झगड़ा के कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था जिसकी सूचना युवक के पिता द्वारा चौकी इंचार्ज कुदरहा को दी गयी। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज ने मौके पर दो आरक्षियों को भेजा। दोनों ने घर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर युवक को सकुशल बचा लिया।
मंगलवार को थानांतर्गत सूअरहा गाँव निवासी जगदीश चौहान पुत्र रामदेव ने चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव को सूचना दिया कि मेरा पुत्र अमर चौहान उर्फ बादल 18 वर्ष घर मे कलह को लेकर अपने आप को अनाज रखे वाले कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगाने जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज कुदरहा ने दो आरक्षियों को लालू प्रसाद व शेषनाथ को सूचना स्थल पर भेजा। आरक्षियों ने बिना समय गवाएं ही बहादुरी व सूझबूझ के साथ कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को सकुशल बचा लिया।
लालगंज पुलिस द्वारा किये गए इस मानवीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोग खूब सराहना कर रहे है।
Via
बस्ती न्यूज
Post a Comment