कतर्नियाघाट के वन कर्मियों को लखनऊ में किया गया सम्मानित
कतर्नियाघाट के वन कर्मियों को लखनऊ में किया गया सम्मानित
मिहीपुरवा, बहराइच
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग वन क्षेत्र में वन विभाग की कड़ी मेहनत से बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार व सुजौली रेंज में तैनात वन दरोगा अनिल कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया बता दें कि उप क्षेत्रीय वनाधिकारी रामकुमार कतर्नियाघाट व सुजौली रेंज में प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी पद पर भी कार्य कर चुके है वनों एवं वन्यजीवों के बारे में जानकारियों को लेकर इन्हें महारत हासिल है जबकि वन दरोगा अनिल कुमार ने वन विभाग को भरपूर योगदान दिया है
प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों वन कर्मियों के कार्यों के सहारना की है उन्होंने बताया कि बाघों के संरक्षण के कार्य में वन विभाग में कार्य कर रहे छोटे से बड़े सभी वन कर्मियों ने अपना भरपूर योगदान दिया है सभी कर्मियों की ड्यूटी के प्रति मेहनत ईमानदारी से कतर्नियाघाट को आज बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हासिल हुई है जो कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग व जनपद व पूरे देश के लिए गर्व की बात है
Post a Comment