Bahraich news: घाघरा नदी की कटान पर नहीं बनी ठोकर तो बर्बाद होंगे कई गांव ,प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने की जल शक्ति मंत्री से मुलाकात
घाघरा नदी की कटान पर नहीं बनी ठोकर तो बर्बाद होंगे कई गांव
प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने की जल शक्ति मंत्री से मुलाकात
बहराइच/यूपी
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात की और ग्राम सभा चहलवा के विजयनगर, मोहरवा में जहां घाघरा नदी की कटान से जोतकारी जमीन कट जाने तथा गांव से नदी की दूरी लगभग 50 मीटर तक रह जाने एवं प्रतिदिन नदी की कटान जोरों से जारी होने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने ग्राम सभा चहलवा द्वारा बताया गया कि खेती की हजारों एकड़ जमीन नदी के गर्भगृह में समा जाने के कारण ग्रामीणों को भूखे मरने की नौबत का सामना करना पड़ सकता है।वर्मा शरणार्थियों के घर, जोत की खेती तो कट ही गई साथ ही अब नदी का प्रकोप गांव की ओर तेजी से बढ़ रहा है।नदी के कटान को रुकवाने हेतु जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से प्रीतम निषाद मिले और उन्हें ग्राम पंचायत चहलवा का पूरा हाल बताया मौखिक वा लिखित रूप में बताया।जल शक्ति मंत्री ने उन्हें निस्तारण हेतु आश्वासन किया
Post a Comment