24 C
en

Bahraich News: मवेशी से बचने में खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत

 Bahraich News: मवेशी से बचने में खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत





महसी (बहराइच)। दुकान बंद कर घर जा रहे युवक की बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। इससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी 



हरदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहोरिकपुर के मजरा मोरहवा निवासी रवि भार्गव (22) खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित रायपुर चौराहे पर शराब की दुकान के पास चाट-पकौड़ी की दुकान लगाता था। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर बाइक से थैलिया निवासी बहनोई धर्मवीर के घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक के सामने अचानक छुट्टा मवेशी आ गए। उनसे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment