Bahraich news : अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
बहराइच
बहराइच जिले के खैरीघाट और रुपईडीहा थाना क्षेत्र में महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के आंबा पोखर गांव निवासी रुखसाना पुत्री इसरफेल का विवाह गांव निवासी फिरोज अंसारी के साथ पांच माह पूर्व हुआ था।
पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बेटी का शव घर में बुधवार को पड़ा मिला, उसकी मौत संदिग्ध है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबिया ग्राम पंचायत के मजरा बाबूपुरवा निवासी सोनू देवी पत्नी शिवकुमार की सोमवार को मौत हो गई थी।
ससुराल के लोगों ने मायके लखीमपुर खीरी जनपद के खमरिया में दी। मंगलवार को मायके के लोग गांव पहुंचे। मृतक सोनू देवी के पिता ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment