Bahraich news : डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है स्थानीय प्रशासन रोक के बाद भी लगी पशु बाजार और डीसीएम से ढोये जा रहे हैं पशु
डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है स्थानीय प्रशासन रोक के बाद भी लगी पशु बाजार और डीसीएम से ढोये जा रहे हैं पशु
मिहींपुरवा बहराइच
उत्तर प्रदेश में संक्रामक रूप धारण कर चुकी पशुओं की लंपी बीमारी के कारण शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया बहराइच द्वारा सभी पशु बाजारों और पशु परिवहन पर कड़ी रोक लगाई गई है। उप जिलाधिकारी कार्यालय मिहींपुरवा से इस संदर्भ में प्रेस नोट भी जारी किया गया था जिसे सभी समाचार पत्रों ने स्थान दिया था। किंतु मिहींपुरवा तहसील प्रशासन जिला अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है। रोक के बाद भी मिहींपुरवा नगर स्थित परवानी गौढ़ी पशु बाजार में पशुओं की भारी भीड़ देखी गई और डीसीएम से पशुओं को पशु बाजार में लाते और ले जाते देखा गया। गंभीर प्रश्न यह है कि स्थानीय प्रशासन जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां क्यों उड़ा रहा है, क्या निजी स्वार्थ के कारण ऐसा किया जा रहा है अथवा स्थानीय प्रशासन जानबूझकर लंपी बीमारी को और अधिक बढ़ते देखना चाहता है।
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर 8 अक्टूबर रविवार को पशु बाजार लगवाई गई। लंपी वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पशु बाजारों को बंद करने का निर्देश दिए गए हैं साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में पशुओं के परिवहन पर भी रोक लगाई गई है किंतु स्थानीय प्रशासन शासनादेश और डीएम के आदेश को अनदेखा कर रहा है।
सरकार की ओर से रोक के बाद भी पशु बाजार में सैकड़ों की संख्या में पशु खरीदे और बेचे जा रहे हैं। अन्य जिलों में उन पशुओं का परिवहन भी किया जा रहा है। जिसकी वजह से लंपी वायरस के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
जब इस पशु बाजार की जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बहराइच राजेन्द्र प्रसाद को दी गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी बहराइच द्वारा सभी तहसील के एसडीएम और पशु चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से क्षेत्र में लगने वाले पशु बाजारों को 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक शासन के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता से पशु बाजार प्रत्येक रविवार को अनवरत रूप से लग रही है।
फिलहाल तहसील प्रशासन के इस रवैये से पता चल रहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से दिए गए आदेश की ओर जरा भी ध्यान नही दे रहा है। संभवत स्थानीय प्रशासन ने ठान लिया है कि हम योगी सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे हम वही करेंगे जिसमें हमारा हित होगा।
अब कर्तव्य परायण जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी इस प्रकरण का संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करती है जनता की निगाहें उन्हीं की ओर टिकी हुई है।
Post a Comment