24 C
en

Bahraich news : डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण.

Bahraich news : डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण.




बहराइच कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने को जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बन्दियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैय्या कराए जाने तथा साफ-सफाई के स्तर को बनाएं रखने का निर्देश कारागार प्रशासन को दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनन्द कुमार २ाुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, २ोषनाथ यादव, अनीता सक्सेना व माधुरी तिवारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment