24 C
en

Ballia News: 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार



नरही थाना की पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकप नरायनपुर की तरफ से कुछ व्यक्ति तेज गति से आ रहे है । जिसमे संदिग्ध वस्तु भरा हुआ है । इस सूचना पर नरही पुलिस टीम उजियार घाट शिव मंदिर* पंहुचे कि कुछ ही देर बाद सामने से एक वाहन तेज गति से आते हुए दिखाई दिया । पिकप वाहन को रोकने का इशारा किया कि चालक गाड़ी पुनः मोड़कर वापस भागना चाहा कि पुलिस बल द्वारा तेज कदमों से उसका पीछा किया जाने लगा । इतने में चालक डरकर गाड़ी को शिव मन्दिर उजियार के पास खड़ा करके भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से उसे पकड़ लिया गया । उक्त वाहन का भौतिक निरीक्षण किया गया तो गाड़ी के आगे व पीछे नम्बर प्लेट पर BR01GM 7344 नम्बर अंकित है । उक्त वाहन की तलाशी लिए तो उसके अन्दर भरी हुई पेटियां रखी हुई थी । गणना किया गया तो कुल 20 पेटी 8 PM अंग्रेजी शराब फ्रूटी प्रत्येक 180 ML (कुल मात्रा 172 लीटर) स्पेशल ब्लैक आफ स्काच च्वाइस इण्डीयन विस्की लिखा हुआ बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक मु0अ0सं0 279/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम वाहन सं0 BR01GM 7344 के चालक गिरिराज कुमार पुत्र केदार प्रसाद निवासी शीतल टोला थाना टाउन जनपद भोजपुर बिहार के पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment