24 C
en

Ballia News: संतो के कार्यक्रम में लूट, पुलिस ने नही दिया सुरक्षा तो लगाया बड़ा आरोप


संतो ने उठाया बलिया पुलिस पर सवाल। परमहंस आश्रम के भंडारे में हुई लूटपाट। लाखों का सामान हुआ क्षतिग्रस्त। आश्रम मे चल रहे भंडारे मे हुआ लाखों रुपये के सोने की मूर्ति चोरी। मामला गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत परमहंस आश्रम कोङरा साहपुर से जुड़ा का है।जहा श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था। वही आश्रम में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन से अनुमती के साथ ही सुरक्षा की माँग की गई थी। सन्तो ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगो के आने की संभावना थी। जिसको लेकर प्रशासन ने मंजूरी तो दे दी पर सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नही हो सका। नतीजन अराजक तत्वों के द्वारा कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने के साथ लुटेरों ने बाबा को नशीली पदार्थ खिला कर उपद्रव किया आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही कि आदि लिए गए अनुमति के मुताबिक मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था दी होती तो ऐसा नही होता। बताया पैसा के साथ ही सोने की मूर्तियो को भी लुटेरों ने लूट लिया।
इसकी जानकारी गड़वार थाने को दी तो गई पर कोई कार्रवाई नही हुआ। इस लापरवाही को देखते हुए आश्रम के साधु संत डीएम एसपी से पत्र के साथ मिले।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment