Basti News: बाल कृष्ण त्रिपाठी ने किया दो दिवसीय 67वीं माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: नगर पंचायत गायघाट के श्रीगुरुशरण पाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट में दो दिवसीय 67वीं माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 800 मी बालक वर्ग दौड़ में सिंगारी देवी इंटर कॉलेज के गोलू प्रथम, श्री गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज के विपिन यादव द्वितीय, झिनकूलाल इंटर कॉलेज के विनय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी ने झंडा फहराकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ा कर किया।
माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता में झिनकूलाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज कलवारी, शिव मोहन नाथ किसान इंटर कॉलेज नगर, जीजीआईसी परसांव सहित दस इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 400 मी दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में गोलू सिंगारी देवी इंटर कॉलेज प्रथम, पिपरा गौतम इंटर कॉलेज के गगन पांडेय द्वितीय, झिनकूलाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज के हिमांशु तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी जूनियर बालक वर्ग में झिनकू लाल इंटर कॉलेज के अरमान प्रथम, हिमांशु द्वितीय और गुरुशरण पाल जनता इंटर कॉलेज के अभिषेक तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग सीनियर दौड़ में झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज के अनूप प्रथम, पिपरा गौतम इंटर कॉलेज के विक्की द्वितीय और अनूप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट बालक वर्ग में झिनकूलाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज के सचिन प्रथम गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज भूपेंद्र पाल द्वितीय जिनको लाल के विकास तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Post a Comment