24 C
en

Basti News: नगर पालिका परिसर में बकाया वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे नगर आउट सोर्सिंग कर्मचारी, मनाने में जुटे अधिकारी


 बस्ती: नगर पालिका परिषद परिसर में आउटसोर्सिंग कर्मचारी बकाया मानदेय को लेकर सुबह 6:00 बजे से धरने पर बैठे हैं वहीं उनको मनाने में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सुबह से ही लगे हुए हैं वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिला है जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है बार-बार अधिकारियों से कहे जाने पर उनके द्वारा यही आश्वासन मिलता है कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन ऐसे करते-करते 10 माह बीत गया अभी तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है वहीं कर्मचारियों के धरने पर बैठने से शहर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी सेवाएं आज प्रभावित हो गई हैं कर्मचारियों का यह भी कहना है कि दीपावली का त्योहार सामने है ऐसे में उन्हें तमाम आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मौके पर मौजूद है और कर्मचारियों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन हटवाने का प्रयास कर रहे हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment