04d
35.71 C
Mau
Thursday, July 3, 2021

Ballia News: एसी आई बी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सौ लाभान्वित

बलिया: रसड़ा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मन्दा गांव में  नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 महिला पुरुषों का  नेत्र परीक्षण किया गया। संयोजक एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राज्य निर्देशक जगदम्बा प्रसाद सिंह ने बताया कि अखण्ड ज्योति आई हास्पिटल के साथ मिलकर आज प्राथमिक विद्यालय पर लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया साथ ही एक दर्जन लोगों को कल आपरेशन होगा इस मौके पर  जिला प्रभारी श्री विजेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, संजीव सिंह, कन्हैया यादव,डा० पूजा गिरी, राजेश जी, संजीव कुमार यादव ने निःस्वार्थ भाव से सभी लोगों का सेवा किया।
नेत्र परीक्षण के बाद इनको बलिया रेफर किया गया  राम सूरत चौहान, शिवमुनि शर्मा,शुशीला देवी, रामावती देवी, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी,दीना राम,बनवारी राम,लालु राम, फुलवारी देवी आदि मरीजों का नेत्र परीक्षण के बाद आपरेशन के लिए बलिया भेजा गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment