Bahraich news : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
विधायक बलहा ने नौनिहाल बच्चों का कराया अन्नप्रासन व गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई
बहराइच : विकास खंड बलहा के अंतर्गत ग्राम माघी,महोलीशेर खां संयुक्त ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत माघी के प्राथमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन अमित पांडे ने किया। कार्यक्रम मे विधायक बलहा के दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा मौजूद रहे। इस संकल्प यात्रा के दौरान एलसीडी के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव-गांव , गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया।कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन, खाद रसद विभाग बाल विकास परियोजना संबंधी योजनाओं को गहनता से जानकारी देते हुए और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर लाने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विधायक बलहा ने पाात्र लाभार्थियों को मौके पर आवास एवं शौचालय का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश चौधरी सचिव संदीप त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार के द्वारा, लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टाल केेे माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में गोद भराई तथा अन्नप्राशन भी कराया गया इस कार्यक्रम मे विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार सहित प्रधान माघी अच्छन खां का प्रधान प्रतिनिधि नसीर खां हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित रहे सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित रहे।
Post a Comment