सांसद खेल महाकुंभ में सेवा भाव से मौजूद है चिकित्सा टीम
बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ में चिकित्सा टीम के सह संयोजक डॉ नवीन सिंह ने बताया कि कब्बड़ी,खो,वॉलीबॉल,क्रिकेट एवं फुटबॉल मैच खेल के दौरान खिलाड़ियों को पैर में मोच आना एवं चोट चपेट,मसल्स का खिंचाव व होना क्रैंप्स का उपचार सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
डॉ नवीन सिंह ने बताया कि खेल महाकुंभ में 268 खिलाड़ियों की चिकित्सा की गई। शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी,डॉ पी नाथ,अमित मणि पांडेय ,राजकुमार चौधरी, डॉ नफीस अहमद ,बृजेश कुमार ,अशोक कुमार पांडे, रागिनी राव,संजय वर्मा,अविनाश सिंह निधि राव,सन्नो दुबे, अंजू प्रेमनाथ,रमेश चंद्र चौधरी, हृदय राम,श्याम सुंदर यादव, राघवेंद्र सिंह कपिल वर्मा,डॉ प्रशांत त्रिपाठी,डॉ पूजा श्रीवास्तव,वेदांत सिंह,राम मोहन पाल डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ,डॉ वेदांत सिंह , अमित मणि पांडेय, डॉ अरुण सोनकर, डॉ कवींद्र शुक्ला , डॉ निखिल नायक, अवि सिंह, संजय पटेल,रत्नेश मणि त्रिपाठी ,अंजू ज्योति शिवकुमार गोंड , डॉ राम प्रकाश, डॉ असीम खान ,सन्नो दुबे,विनोद कुमार पांडेय ,दयाशंकर मिश्र ,श्याम कुंवर श्रीवास्तव आदि कर्मचारियों ने स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवाएं दी।
Post a Comment