24 C
en

Ballia: शोतोकान के खिलाड़ियों ने जीता कुल 36 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया

यू.एस.के.ए.आई कप आल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 4 से 5 2024वाराणसी में डॉ0 विभूति नारायण मिश्र इंडोर हाल में सम्पन्न हुआ था इस प्रतियोगिता में द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तरफ से सनबीम स्कूल अगर संडा बलिया,सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली, द होराइजन बलिया,के बालक बालिकाओं  शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 गोल्ड 11सिल्वर तथा 12 ब्रांज कुल 36 मैडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। मेडल जितने वालो में गोल्ड मेडल आराध्या गुप्ता, अनामिका तिवारी,श्रेया सिंह, प्रकाष्ठा पाण्डेय आयुष,हर्षवर्धन,संगम ओझा,अस्मित पटेल, शिवांश गुप्ता, दिव्यमनी,ऋतुराज सिंह राशि माही मिश्रा,सिल्वर मेडल पुष्कल सौम्या श्रीया गुप्ता, प्रियांशु, निशेष राज, वैभव गुप्ता नमन यादव तथा ब्रॉज मेडल जितने वालों में अतुल यादव,आयु वर्मा, पलक गुप्ता,आदर्श मिश्रा,संदीपअधिकारी,उत्कर्ष पाठक,रश्मि जिज्ञासा,अंकित यादव, सक्षम,ऋषि गुप्ता, ने पदक जीते ये सभी खिलाड़ियों ने द शोतोकान कराटे स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत के देख रेख में ये टीम बनारस गई थी टीम कोच कमल यादव, टीम मैनेजर के रूप सुमित पाठक जी रहें। जनपद बलिया आने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment