Basti News: सूर्या हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
बस्ती: जनपद में जिला अस्पताल के पास स्थित सूर्या ऑर्थोपेडिक व स्पाइनल सेंटर पर इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटे हंगामा काटा है, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन दिया है। परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से इलाज किया गया जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई। वही इस बारे में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एस के शर्मा ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन हो चुका था। ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद मरीज को अटैक आया। हम लोगों ने इलाज करने का प्रयास किया लेकिन मरीज की मौत हो गई।
Post a Comment