24 C
en

कावड़ यात्रा में हाईवे बंद होने के कारण विद्यालयो में अवकाश करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

 कावड़ यात्रा में हाईवे बंद होने के कारण विद्यालयो में अवकाश करने तथा भीषण गर्मी को लेकर समय परिवर्तन हेतु शिक्षकों ने दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी व बीएसए को सौपा




Basti: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद में मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे बंद होने पर आवागमन ना होने से परिषदीय विद्यालयों में अवकाश करने तथा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन सौपा।



 जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि वर्तमान समय में यात्रा शुरू होने के कारण हाइवे को सील कर दिया गया है जिससे म हाईवे के किनारे के स्कूल पर शिक्षकों को पहुंचने में असुविधा हो रही है जिसके कारण विद्यालयों को 2 अगस्त तक अवकाश घोषित करने की मांग की तथा वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय समय परिवर्तन 7:30 से 12:30 तक करने का भी अनुरोध किया है। ज्ञापन देने वाले में कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव,संतोष पांडेय, मुरलीधर, अविनाश दुबे,शिशिर श्रीवास्तव, अनिल पाठक, सुधीर तिवारी, सुरेश गौड़ ,शिव प्रकाश सिंह ,संजय यादव ,दीपचंद, अनूप शुक्ला,रामभवन यादव उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/