24 C
en

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत, कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

 


बस्ती। डुमरियागंज के सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदम्बिका पाल के बस्ती आगमन पर  एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसी कड़ी में पार्टी नेता एवं पूर्व प्रमख कृष्ण चन्द्र सिंह के नेतृत्व में बस्ती सुगर मिल के कर्मचारियों ने सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन सौंपा। सूर्यमणि चतुर्वेदी, जनार्दन सिंह, सूबेदार सिंह, चंदन सिंह, सौरभ आदि सांसद श्री पाल को बताया कि जब तक मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान मिल प्रबंधन नहीं कर देता है तब तक हम शुगर मिल का कोई भी सामान बाहर नहीं ले जाने देंगे। इस मामले में जिला प्रशासन ने मिल कर्मचारियों से मिलकर आश्वासन दिया है कि मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराया जाएगा लेकिन मिल प्रबंधन कर्मचारियों के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाकर धरने को समाप्त करना चाह रहा है लेकिन कर्मचारी लगातार धरना जारी रखे हुए हैं। सांसद जगदम्बिका पाल ने मिल कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि समस्या का प्रभावी निराकरण कराया जायेगा।
सांसद जगदम्बिका पाल का स्वागत करने वालों में संजय सिंह, धु्रवचन्द्र सिंह, गोपाल यादव, पंकज सिंह, राज बहादुर, राजेन्द्र सिंह, ऋषभ प्रताप सिंह के साथ ही अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/