Ballia: राहुल गांधी का एडिट वीडियो वायरल, FIR दर्ज करने की मांग
बलिया में बीते कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अश्लील गाने पर एडिट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बलिया पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया तो वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के द्वारा नेता प्रतिपक्ष और सम्मानित राहुल गांधी का एडिट किया हुआ वीडियो अपने निजी फेसबुक एकाउंट से वायरल किया गया जो निंदनीय है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत भाजपा ऐसी वीडियो वायरल कर बदनाम करने का प्रयास कर रही है। जिसे लेकर आज बलिया ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमाशांकर पाठक के निर्देश पर कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश उपाध्याय मुन्ना जी और ओम प्रकाश तिवारी (पूर्व प्रत्याशी नगर विधनसभा) के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फेक अश्लील वीडियो के विरोध में कोतवाली बलिया में Rahul Rd Facebook I'd जो कि नगर सयोजक it cell बीजेपी के विरोध तहरीर कोतवाल बलिया को दिया गया। जिसमे प्रमुख रूप से भैया लल्लू सिंह, महाप्रसाद चौबे, विवेक ओझा, अबुल फैज, ज्ञान प्रकाश बलवंत चौहान आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment