basti news
कटान
Basti News: सरयू नदी की कटान ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, मदरहवा गाँव के कई घर कटान के करीब
बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव महुआपार कला के मदरहवा गाँव के लोगो की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर कटान की चपेट में आ गए। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बाढ़ पीड़ित गृहस्थी के सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। बाढ़ खंड कटान को रोकने के लिए परक्यूपाइन में झाड़ झंखाड़ डालकर नदी के तट पर डाल रहें है।
रविवार को सरयू नदी की कटान से बैड़ारी एहतमाली मदरहवा पुरवा राधेश्याम रमेश विजय कुमार रामतेरस संजय अखिलेश सहित दर्जनों घर सरजू नदी की कटान के जद में आ गया है। कटान से भयभीत ग्रामीण अपने गृहस्थी के समान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। सरयू नदी की कटान में राम भवन मनीष पासवान सुरेंद्र पासवान रूमाली देवी लक्ष्मी भोले रामाश्रय राकेश राज बिहारी प्रेमचंद रामकरण राधेश्याम शिवा सहित दर्जनों लोगों का पक्का व छप्पर की झोपड़ी सरयू नदी की कटान में विलीन हो गया है। बाढ़ खंड के अवर अभियंता वाई पी चौधरी मजदूर के साथ गांव का अस्तित्व बचाने के लिए लगातार परक्यू पाइन प्लास्टिक की बोरियों में ईंट और मिट्टी भरकर नदी के तट पर डाल रहे हैं। लेकिन कटान को रोकने में सफलता नहीं मिली।
Via
basti news
Post a Comment