24 C
en

पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने थार रॉक्स का किया उद्घाटन

प्लास्टिक कॉमपलेक्स  स्थित होरा मोटर्स शोरूम में आज पूर्व मंत्री ने थार रॉक्स मॉडल का किया उद्घाटन


  

बस्ती: आज पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज किशोर सिंह ने होरा मोटर्स के एमडी प्रीतपाल सिंह, रवनीत सिंह हनी के साथ महिंद्रा के थार रॉक्स मॉडल का उद्घाटन करने के बाद टेस्ट ड्राइव किया और उसके आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। इस अवसर पर होरा मोटर्स के जीएम सलिल सिंह,प्रबंधक किशन सिंह,आकाश वर्मा, शाहिद अंसारी,भास्कर,शम्मी नारंग,जितेंद्र मिश्रा,उत्कर्ष श्रीवास्तव,रोशनी सहित होरा मोटर्स के सभी स्टाप मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment