24 C
en

Basti News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिसवा बरूवार के बच्चो का रहा दबदबा



बस्ती: सल्टौआ ब्लॉक के दसिया न्याय पंचायत में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ शिक्षक संघ के जिला  मंत्री बालकृष्ण ओझा के द्वारा किया गया ।खेलकूद प्रतियोगिता में सिसवा परिवार के बच्चों का दबदबा बना रहा। प्राथमिक व जूनियर संवर्ग में सिसवा बरूवार  के बच्चे कबड्डी और खो खो में विजेता तथा पडरिया दत्तू के बच्चे उपविजेता रहे।



50 मीटर में सिसवा परिवार के आशीष प्रथम, श्रेयांश पड़रिया के द्वितीय अरुण हरिहरपुर के तृतीय, बालिका संवर्ग में सुधा पड़रिया की प्रथम ,अनन्या सिसवा की द्वितीय , जानवी हरिहरपुर की तृतीय स्थान 100 मीटर दौड़ में यासिर सिसवा के प्रथम, श्रेयांश पड़रिया के द्वितीय, आलोक हरिहरपुर के तृतीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में बालिका संवर्ग में अंशिका सिसवा की प्रथम ,श्रेया  द्वितीय आकांक्षा सहमों की तृतीय स्थान पर विजई रही याशीर, श्रेयास द्वितीय,,100 मीटर , लंबी कूद व ऊची कूद में भी सिसवा के बच्चे प्रथम तथा हरिहरपुर के बच्चे द्वितीय स्थान पर रहे।



कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुरेंद्र यादव, जवाहर  चौधरी, विकास ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,शमशाद ,राधेश्याम शुक्ल,राजीव सिंह,शिवकुमार,दीपचंद ,मोहम्मद असलम,आदित्य कुमार, प्रमोद, अशोक,कुलदीप,बजरंगी लाल,अरविंद कुमार ,प्रशान्त यादव ,लाल साहब पाण्डेय ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/