24 C
en

Basti News: बच्चों के सपनों को आकार देते हैं शिक्षण के ऐसे नवाचार

 


बस्ती: राजन इंटर नेशनल एकेडमी में जूनियर कक्षाओं के छात्रों की प्रतिभा को उकेरने के लिए आर्ट एन्ड क्राफ्ट की कक्षाएं संचालित की,जिसमे छात्र छात्रायें अपेक्षा से कहीं बढ़ कर प्रदर्शन करते नजर आये।

बच्चों ने कागज़ से भिन्न भिन्न प्रकार के सुंदर चित्र बनाये।साधारण से कागज़ को काटकर उन्हें रंग कर किसी छात्र ने पौधे का आकार दिया तो किसी ने कैंची की मदद से कागज़ का पंक्षी बनाया।

बच्चों की इस प्रतिभा को उकेरने के लिए शिक्षक भी लगातार लगे रहे।

शिक्षकों ने बच्चों के मन में चल रहे विचारों को क्राफ्ट के माध्यम से आकार देने में छात्रों के सामने आ रही दुविधाओं का हल निकाला।जिससे छात्रों को अपनी कलात्मकता का अनुभव प्राप्त हुआ।

शिक्षण में नवाचार के प्रयोग के माध्यम से शिक्षकों ने लगातार नई नई विधियों से छात्रों के सर्वांगीण विकास की रूप रेखा तैयार की और उस पर काम भी किया।जिससे छात्रों के प्रदर्शन में अविश्वसनीय बदलाव आया।।

आर्ट एन्ड क्राफ्ट के सम्बन्ध में बात करने पर प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया की बच्चों के मनोयोग में बहुत सारी बातें चलती हैं,उनके हृदय में चलने वाली तमाम भावनाएं दब जाती हैं जिनको न तो कोई समझता है न ही कोई समझने का प्रयास ही करता है।ऐसे में राजन इंटरनेशनल एकेडमी के तत्वाधान में संचालित कक्षाओं में हमारा प्रयास यही है की हम उन भावनाओं और विचारों को समझे और बच्चों के विकास के क्रम में निरंतर काम करें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/