24 C
en

कबीर आश्रम और मंदिर के पास से शराब की दूकान हटाने की मांग , सौंपा ज्ञापन



बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट से देशी शराब और कम्पोजिट शराब की दूकान हटाये जाने की मांग किया है ।


डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि कबीर आश्रम और मंदिर के निकट शराब की दूकान खुल जाने से ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है। मांग किया कि व्यापक जनहित में शराब की दूकान को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय। 


कबीर आश्रम के महंत लालदास ने बताया कि आश्रम पर लोग ध्यान साधना के लिए आते हैं। शराब की दुकान होने से शराब पीकर लोग आसपास का माहौल खराब करेंगे, अतः शराब की दुकान को यहां से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाय।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment