बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया सय्यद बाबा तस्वीर शाह वारसी की वाल्दये मोहतरमा रब्बुन्निशा वारसिया का उर्स मुबारक
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी, बस्ती..... बस्ती जिले मे नगर पंचायत मुंडेरवा में स्थित बोदवल कर्बला बढ़ौनी उर्फ शिवपुर शरीफ में कौमी एकता के प्रतीक सय्यद बाबा तस्वीर शाह वारसी की वाल्दये मोहतरमा रब्बुन्निशा के आस्ताने पर विगत वर्षों की भांति उर्स मुबारक बड़े हर्षोल्लास के माहौल में वारसी भक्तगणों ने मनाया। उर्स का प्रोग्राम 16 अप्रैल को मनाया जाता है दूरदराज से आए कव्वाल सूफियाना कलाम पर भक्तगण झूमते रहे और कलाम सुनाने वाले खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का आगाज 16 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह कोहड़वा गांव निवासी उमर वारसी के घर से गाजे-बाजे हाथी, घोड़ा, ऊंट झांकियां लेकर कर्बला बढ़ौनी उर्फ शिवपुर के या वारिस,हक वारिस,या हुसैन हक हुसैन, या अली हक अली का नारा लगाते ढ़ोल तासा बजाते कर्बला बढ़ौनी कुटी पहुंच कर पल्टू सिंह वारसी के घर से चादर गागर लेकर आस्ताना आलिया सय्यद रब्बुन्निशा वारसिया व ब्रह्म शाह वारसी तथा सय्यद बाबा तस्वीर शाह वारसी के तपो भूमि पर चादर पोशी की गई lऔर इमामबाड़ा पर गागर सजाया गया। बाद चादर पोशी के महफिले समां शुरू हुआ। इसके बाद विश्व में अमन-चैन की दुआएं मांगी फिर लंगर बटा।
Post a Comment