24 C
en

भारत सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की मांग-संजय प्रधान

 बस्ती:  शिवसेना (यूबीटी) उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुये भारत सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की अपील किया है। शिवसेना के प्रदेश सचिव ने यह भी कहा कि हिन्दू संगठन और भाजपा सरकारें इस आतंकी हमले को हिन्दू मुसलमान के नजरिये से देखना बंद करें। 



दहशतगर्दो की कोई जाति या धर्म नही होता, उनका मकसद सिर्फ दहशत फैलाना है। हमले में मुसलमान को भी निशाना बनाया गया है। तथाकथित मीडिया और विभिन्न संगठनों के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समुदाय विशेष के प्रति नफरत फैला रहे जो कतई उचित नही है। इससे देश का माहौल खराब होगा और आतंकी गतिविधियां और भी मजबूत होंगी। संजय प्रधान ने कहा यह अवसर पर प्रधानमंत्री को अपना छप्पन इंच का सीना दिखाने का, जिससे एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के सीने में लगी आग ठंड हो और दहशतगर्दों को भी भारत की ताकत का अंदाजा लगे। शिवसेना के मंडल मीडिया प्रभारी नागेन्द्र मिश्र ने कहा पहलगाम को लेकर देशभर में गुस्सा है। सरकार को चाहिये आतंकियों से बदला लेकर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment