स्मृतिशेष संतराम यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया हरिशंकरी पौध का रोपण
बस्ती (सदर), ग्राम पंचायत मरहा:
बस्ती सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत मरहा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव एवं उनके कुटुम्बीजनोंं ने अपने पारिवारिक सदस्य स्मृतिशेष संतराम यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पावन स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु हरिशंकरी पौध (पीपल, पाकड़ व बरगद संयुक्त) का सामूहिक रूप से रोपण किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि "इन पुण्यवृक्षों के रूप में पूज्य चाचा की स्मृति सदैव हमारे हृदयों में जीवित रहेगी। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पावन प्रयास है, बल्कि एक संस्कारित समाज की पहचान भी है।" इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य राहुल यादव, आदेश यादव, हरिकेश, मुलायम तथा अन्य ग्राम पंचायत कर्मियों ने भाग लिया और मिलकर पौधों की सेवा व संरक्षण का संकल्प लिया।
हरिशंकरी पौधारोपण न केवल धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व रखता है, बल्कि यह परिवार और समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी देता है।
Post a Comment