भाजपा नेता ओमकार चौधरी ने सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल से दिल्ली में मुलाकात कर मिल चालू करवाए जाने की मांग
बस्ती: भाजपा नेता ओमकार चौधरी ने जनपद बस्ती के गोविंदनगर सुगर मिल के श्रमिकों और कृषकों की मांगों को लेकर दिल्ली में सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल से मुलाकात कर मिल चालू करवाए जाने और अन्य मांगों के संदर्भ में पत्र सौंपकर कार्यवाही कराने की मांग किया ।
बताया कि मिल के प्रबंधन की कुव्यवस्था की वजह से आज मिल के श्रमिक, क्षेत्र के किसान , व्यापारी सब परेशान हैं, ।
बताया कि अप्रैल 2023 में आर. सी. पाड़ी एवं नरेंद्र कुमार जोनल एच आर द्वारा मिल चलाने एवं नियमित भुगतान का वादा तत्कालीन जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के समक्ष किया था , परंतु उनके स्थानांतरण होते ही यह लोग वादे से मुकर गए और शासन, प्रशासन, श्रमिकों को गुमराह करके मिल के संयंत्र को निष्प्रयोजन दिखाकर मिल को कटवाने की जुगत में लग गए ।
पूर्व में आर .सी.पाड़ी और नरेंद्र कुमार एवं जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बस्ती चीनी मिल की स्क्रैप को बेचकर रुपया 7,1562,289 जो पैसा कृषको, मजदूरों को मिला था का गबन कर गए ।
वह पुनः यही काम करना चाहते हैं ।
इस प्रकार से सभी श्रमिक, किसान ठगा महसूस कर रहे हैं । जिसमें अभी तक मिल के मजदूरों और किसानों का 33 करोड़ से ज्यादा बकाया है ।
इसके संबंध में कृषकों और श्रमिकों की मांगों के विषय में भी अवगत करवाया जिसमें,
मिल का मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाना, स्थाई कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान एवं मौसमी कर्मचारियों का सत्र 2017-18 से अब तक का रिटेनर भुगतान, वसूली प्रमाण पत्र के लिए बस्ती चीनी मिल के संयत्रो के बिक्री से प्राप्त धन का गमन प्रबन्धन एवं जिला गन्नाधिकारी रूपया 71652289 का वसूली कर कर्मचारी व किसान को भुगतान कराया जाना, वसूली प्रमाण के तहत बकाया भुगतान हेतु बस्ती मिल के संयत्रों के बाद खाली जमीन की बिक्री कर भुगतान कराने की मांग, मिल प्रबन्धन द्वारा मिल न चालने पर सरकार द्वारा अधिग्रहण कर किसान व मजदूर हित में चलाए जाने की मांग शामिल है ।
इसके साथ ही गोविंदनगर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाए जाने और ग्रामसभा बनकटा के पास लाइन के दोनों तरफ सुरक्षित आवागमन हेतु अंडरपास बनवाए जाने की मांग किया ।
Post a Comment