राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती में 23- 24 को होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव 25 को लेकर पूर्वाभ्यास शुरू
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में 23 व 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव–2025 को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। विद्यालय परिसर में मंगलवार से खेल महोत्सव के पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया गया।
पूर्वाभ्यास के दौरान छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट, योग प्रदर्शन, एथलेटिक्स, टीम गेम्स एवं सांस्कृतिक झलकियों का अभ्यास किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का विकास करना है।
विद्यालय के शिक्षकों व खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में सभी हाउस के बच्चों ने उत्साह के साथ अभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए मंच, खेल मैदान और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Post a Comment