24 C
en

तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट - उदयभान क्रिकेट अकैडमी ने जीता खिताब



नई दिल्ली। हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए आज  उदय भान अकैडमी ने फ़ाइनल में  विवेक वर्मा क्रिकेट अकैडमी  को  6 विकेट से शिकस्त दी।

पहले खेलते हुए विवेक वर्मा क्रिकेट अकैडमी कि टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन बनाये ।जबाब में  उदयभान क्रिकेट अकैडमी की टीम ने यह लक्ष्य 33.4 ओवर में  296 रन  4 विकेट खोकर आसानी से बना लिया ।

विवेक वर्मा क्रिकेट अकैडमी - शोएब ख़ान - 126 रन, अली - 72 रन, प्रतीश - 32 रन, ऋषिकेश शाउ - 4 विकेट, विदांत जाकर - 2 विकेट

उदयभान क्रिकेट अकैडमी - विवान - 73 रन, वीरवर्धन- 144 रन ,अरव बैनीवाल - 2 विकेट। KRAGBUZZ मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वीरवर्धन को  टूर्नामेंट के सैक्ट्री प्रशान्त शर्मा ने परदान किया। 



मैच में बतोर मुख्य अथिथि संजीव शर्मा (एचओडी डी ए वी स्कूल ) राजेन्द्र शर्मा, सौरभ शर्मा, कपिल डबास, संदीप डबास, दीपक डबास , prashant Sharma (कोच) ने, सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए । 




आयोजक प्रशांत शर्मा  ने सभी का शुक्रिया किया ।

टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने वाले सभी मेम्बर को  ओर  टीम को जीत की बधाई दी।


टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - शोएब ख़ान 

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज - आर्यन 

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - जयंत

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/