कुदरहा: जय अंबे लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन, पिंटू बाबा ने युवाओं को शिक्षा के प्रति किया प्रेरित
कुदरहा (बस्ती): विकास क्षेत्र कुदरहा के नौरहनी मार्ग पर गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई। नगर पंचायत गायघाट के अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी उर्फ पिंटू बाबा ने फीता काटकर 'जय अंबे लाइब्रेरी' का विधिवत उद्घाटन किया। इस आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना प्रोपराइटर रामकुमार राजभर द्वारा की गई है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालकृष्ण त्रिपाठी 'पिंटू बाबा' भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, "आज कुदरहा में राम जानकी मार्ग पर इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए मुझे अत्यंत गर्व हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की लाइब्रेरी का खुलना युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखने जैसा है।"
युवाओं से अपील: शिक्षा ही सफलता की कुंजी
समारोह के दौरान पिंटू बाबा ने उपस्थित युवाओं और बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में एकाग्रता और सही संसाधनों का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने जोर दिया कि:
पुस्तकालय ज्ञान का मंदिर होता है, जहाँ युवा शांतिपूर्ण वातावरण में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का शिक्षित और जागरूक होना अनिवार्य है।
ऐसी सुविधाएं ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा में लाने में सहायक होंगी।
गणमान्य जनों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रत्नाकर पाण्डेय आचार्य जी, बिल्टी पाल, श्री कृष्ण, रवि त्रिपाठी, वीरेंद्र राजभर, राजू अग्रहरि, अरुण मिश्रा, यशवंत चौरसिया, रामनिवास शर्मा, संदीप अग्रहरि और ध्रुव चंद्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षित नागरिक और बच्चे मौजूद रहे।
सभी उपस्थित जनों ने रामकुमार राजभर के इस प्रयास की सराहना की और इसे कुदरहा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।



Post a Comment