24 C
en

गरीब महिला को मिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहारा, गंभीर रूप से बीमार क्षय रोगी को जिले के ओपेक चिकित्सालय कैली में कराया गया भर्ती



बस्ती: जनपद बस्ती के विकासखंड बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम बेलवाडाड़ निवासी क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित बब्लू की हालत गंभीर होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवीय पहल करते हुए उसे समुचित इलाज दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे बब्लू को सोमवार को ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया, जिससे पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।


रोगी की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि उनके पति पिछले चार वर्षों से क्षय रोग से पीड़ित हैं। सरकारी इलाज चलने के बावजूद उनकी हालत में लगातार गिरावट आती गई और वे काम करने में पूरी तरह असमर्थ हो गए। परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों का पालन-पोषण और इलाज का खर्च उठाना उनके लिए बेहद कठिन हो गया। उन्होंने बताया कि रविवार को वह अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गोरखपुर गई थीं लेकिन उनसे भेंट नहीं। तब वहां कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। उल्टा उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह देकर वापस कर दिया गया। आर्थिक तंगी का हवाला देने पर भी कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई।


इसके बाद सोमवार को जिलाधिकारी से मिलने बस्ती पहुंचने पर भी निराशा हाथ लगी। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम से मुलाकात हुई, जिन्होंने आवेदन लेने से मना कर ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने की बात कही। निराश और बेसहारा स्थिति में रूपा देवी को प्रदेश स्तरीय गैर-लाभकारी संस्था ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी का सहारा मिला।


संस्था के सदस्यों के सहयोग से सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर हालत में बब्लू को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें टीबी अस्पताल बस्ती रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मरीज को ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया, जहां उन्हें तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू कराया गया।


ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी के सचिव सच्चिदानंद शुक्ला ने कहा कि यह संस्था का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि क्षय रोगी को उचित इलाज दिलाने का प्रयास सफल रहा, जिससे परिवार में उम्मीद जगी है। इस पहल के लिए संस्थापक सदस्य दीपक कुमार, दिलीप कुमार सहित पूरी टीम की सराहना की गई।


इस मानवीय मुहिम में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी, क्षेत्रीय गन्ना किसान प्रतिनिधि रामकृष्ण पटेल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। इलाज शुरू होने के बाद पीड़ित परिवार में नई आशा का संचार देखा गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/