घोसी पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विरोधियों पर साधा निशाना
मऊ जिले के घोसी विधानसभा के जूनियर हाई स्कूल सरायसादी घोसी विधानसभा के के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें की मुख्यवक्ता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए और आज के दिन चंद्रशेखर आजाद के शहीद होने वाले प्रदेश की मिट्टी को नमन कर आज के दिन को याद करते हुए कहा कि वीर सपूत पैदा तो हुआ था मध्यप्रदेश की धरती पर लेकिन इस प्रदेश की मिट्टी में अपने प्राण न्योछावर किए।
उसके बाद उन्होंने जमकर अखिलेश और उनके चहेते माफियाओं का नाम लेते हुए, पुराने दिनों को याद दिलाते हुए यहां की जनता को उससे बचने की सलाह दी।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस विधानसभा में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगाना है। जिन्होंने मोहम्मद गोरी को 18 बार सीधा युद्ध में पराजित किया था 19वीं बार गोरी ने धोखे से पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाया था।
मोदी ने कोरोना काल में वैक्सीन बनवाया और बबुआ ने चोरी से जाकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा ली और लोगों को कहता रहा कि बीजेपी का वैक्सीन है।
योगी की सरकार में अपराधि बिलों में नहीं बल्कि जेलों में हैं और डरे हुए हैं लेकिन सपा के शासन में जनता का खून पीते थे और आतंक फैलाते थे।
सपा के गुंडों द्वारा लोगों को धमकाया जाने पर कहा कि घबराओ नहीं जिस किसी ने धमकाया तो सरकार आते ही उन गुंडों को गड्ढा खोद वाकर उसमें दबाकर बुलडोजर चला दिया जाएगा।जो गुंडे अखिलेश सरकार में खिलखिलाते थे वे योगी सरकार में जेलों में बिलबिला रहे हैं। विपक्ष का रहा है कि योगी और मोदी का परिवार नहीं है अरे जिसका पूरा देश और जिसका पूरा प्रदेश परिवार हो उससे ज्यादा दूसरे के सुख दुख कौन समझ सकेगा।
सपा शासनकाल में दंगे हुए जिसके कारण अखिलेश यादव को दंगेस कहा जा रहा है।
यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन गंगा चलाया है, जिससे कि युद्ध क्षेत्र से अपने देश प्रदेश के बच्चों को सुरक्षित लाया जा सके, वही कोरोना महामारी काल में वंदेमातरम के तहत मिशन चलाकर लोगों को विदेशों से लाकर भारत उनके घरों को पहुंचाया गया।
कोरोना के महामारी काल में मोदी और योगी संकटमोचक बने उन्होंने गरीबों को निष्ठा पूर्वक राशन दिलवाकर उनकी रक्षा की।
सरकार बनने पर किसी ने गरीबों का राशन खाया, तो उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की औरंगजेब से तुलना कर कहा कि जिस तरह से औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में कैद कर शासन हथिया लिया था, उसी प्रकार से अखिलेश ने अपने पिता को कुर्सी से उतार कर घर में कैद कर पार्टी और कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
यूपी की जनता परेशान रही है, गुंडाराज से माफियावाद से समाजवादी का मतलब है, अखिलेश की समाजवादी के, स से सांप्रदायिकता पहला मा से माफिया राज, ज से जातिवाद इन तीनों से जनता परेशान थी जिसे खत्म किया योगी आदित्यनाथ ने...!!!
Post a Comment