उतर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने सीएम से की मुलाकात
बस्ती: उतर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। उन्होंने 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन को उत्तर प्रदेश में लागू कर पंचायतों और नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न बनाने की मांग किया है। श्री राना ने दिल्ली में पंचायत प्रतिनिधियों के ठहरने हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत सदन बनाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए पीपीपी मॉडल पर राज्य पंचायत परिषद एक एकड़ निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी। श्री राना ने मुख्यमंत्री से यूपी के त्रि स्तरीय पंचायतों और नगर निकायों के प्रतिनिधियों का एक प्रादेशिक सम्मेलन बुलाने की मांग भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पंचायतों और नगर निकायों की जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ाकर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरी हो सकती है। श्री राना ने बस्ती जिले का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर करने की मांग दोहराया। इस अवसर पर नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष और स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दो वर्ष के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने "ट्रिपल इंजन की सरकार दो साल बना मिशाल" नाम की विकास पुस्तिका मुख्यमंत्री को सौंपा। श्रीमती राना ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर देश की मॉडल नगर पंचायत बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री को नगर पंचायत के विकास हेतु कई प्रस्ताव दिया। नेताद्वय ने खुटहन और पिपरा गौतम विद्युत स्पर्शाघात काण्ड, परी हत्याकांड, रौता जमीन प्रकरण सहित जिले की प्रशासनिक व कानून व्यवस्था पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया जिसके शीघ्र समाधान हेतु उन्होंने आश्वासन दिया है।
Post a Comment