एमएलसी चुनाव में नामांकन वापसी समय सीमा खत्म, चुनावी मैदान 3 तीन प्रत्याशी ठोक रहे ताल
बस्ती: आज एमएलसी चुनाव के दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि समाप्त हो गई है अगर वर्तमान प्रत्याशियों की बात करें तो चुनावी मैदान में जहां भारतीय जनता पार्टी से सुभाष यदुवंश मैदान में हैं, तो समाजवादी पार्टी से दोबारा चुनाव लड़ रहे संतोष यादव उर्फ सनी ताल ठोक रहे हैं एमएलसी चुनाव में उम्मीद की जा रही थी कि केवल सपा और भाजपा के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे लेकिन निर्दल प्रत्याशी के रूप में राजन सैनी ने भी अपना नामांकन किया है। जिसके बाद अब चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है बता दें कि एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 6453 मतदाता करेंगे। जिसमें ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत सदस्य भी अपना मतदान करेंगे।
Post a Comment