24 C
en

Mau News: पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ दिया घर, मऊ केंद्रीय विद्यालय में करता था पढ़ाई


मऊ केंद्रीय विद्यालय का छात्र पिछले कुछ दिनों से लापता है। जिसकी तलाश में पुलिस  व परिजन लगे हुए हैं लेकिन बच्चे का कही कुछ पता नहीं चल रहा है। बता दें कि बच्चे के पिता ने पढ़ाई को लेकर बच्चे को डांट दिया था जिससे गुस्सा होकर बच्चा एक चिट्ठी घरवालों के नाम लिखकर घर से कही चला गया। चिट्ठी में बच्चे ने कहा कि मैं बहुत दूर जा रहा हूं मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना और बच्चा रविवार से लापता है। गौरतलब हो कि छात्र अर्पित सिंह पुत्र अभयजीत सिंह केंद्रीय विद्यालय मऊ का 9वीं कक्षा का विद्यार्थी है। जो गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव का रहने वाला है। इस मामले में पिता अभिजीत सिंह ने स्थानीय थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 14 वर्षीय छात्र अर्पित सिंह नीला लोअर, नीला स्वेटर और खाकी रंग का टोपी पहने हुए है। सभी लोगों से अपील हैं की इस छात्र की सूचना जिसे मिले वो तुरंत इस नंबर 9125349670 व 6394670972 पर संपर्क करें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/