24 C
en

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन का 86 वाँ दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न

अयोध्या। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का 86 वाँ दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन नगर के एक होटल में आयोजित हुआ। उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शहजानंद प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग होम के संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन 13 मार्च रविवार को होगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि केन्द्र सरकार को चिकित्सकों का पंजीकरण, नर्सिंग होम के लाइसेंस प्रक्रिया को आसान कर सिंगल विन्डो लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आये दिन चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की आवश्यकता है। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक बस्ती शाखा के जिलाध्यक्ष डा. अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर पद्रेश डॉ. एमके वंशल ने किया। सम्मेलन का संचालन संघ के प्रदेश सचिव डॉ. राजीव गोयल ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. आरके गुप्ता, चुनाव अधिकारी डा. एसपीएस चौहान, आईएमए के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल व अशोक राय के अलावा डॉ. शरद अग्रवाल, डा. पंकज मुर्तनेजा, डा. अनिल गोयल, डा. राजन शर्मा, डा. राजीव वंकेडकर, डा. वेद प्रकाश मिश्रा, अयोध्या के जिलाध्यक्ष डा. अफरोज आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/