दीनबंधु महाविद्यालय मे विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बस्ती: दीनबंधु महाविद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति मंगलवार का बीए एवं बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सतीश सिंह व विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर चौधरी , उपप्रबंधक रवि शंकर चौधरी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीपप्रज्जवलित कर किया गया । महाविद्यालय के छात्राओं वंदना , पूजा , रागनी , निशा द्वारा सरस्वती वंदना गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | इस उपलक्ष में छात्र , छात्राओं द्वारा शानदार एवं मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । हास्य और गंभीर सम्भाषण के माध्यम से जूनियर छात्र एवं छात्राओं नें महाविद्यालय में बिताए क्षणों को यादकर भाव भीनी विदाई दिया और शिक्षको की सीख और अन्य तमाम गतिविधियों को उन्होने भावुकता के साथ प्रदर्शित किया | महा विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर चौधरी ने कहा कि शिक्षा के वाद किसी भी पद पर होने के वाद हमारा प्रथम कर्तब्य है कि हमे मानवता का ध्यान रखते हुए हमेशा समाज की सेवा करनी चाहिए | छात्र एवं छात्राओं के प्रतिभा की भूरि ,भूरि प्रशंसा की एवं उनके उज्जव भविष्य की कामना किया I उप प्रबंधक रवि शंकर चौधरी ने छात्र एवं छात्राओं को विदाई देते हुए भाव विभोर होकर कहा कि महा विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को कालेज से निकलने के वाद भी हर तरह से सहयोग की बात कही । इस अवसर पर राकेश पांडे संदीप त्रिपाठी दिवाकर वर्मा बृजेश पांडे रामेश्वर शर्मा शीला कनौजिया श्रीमती सुनीता शुक्ला श्रीमती अर्पिता चौधरी श्रीमती शशि सिंह संजय गुप्ता आदित्य सिंह महेंद्र सिंह सहित अध्यापक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Post a Comment