24 C
en

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को लेकर किया बैठक



महमूद आलम 

महराजगंज/ जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार द्वारा 24 मार्च 2022 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा वोर्ड की होने वाली परीक्षा को शांति व शुचिता पूर्ण एंव नकल विहीन कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र ब्यवस्थापको के साथ कलेक्टेट सभागार में बैठक कर दिये  निर्देश। 

जिलाधिकारी ने वोर्ड परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट को  निर्देश दिये कि बैठक पश्चात परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर नकल विहीन परीक्षा  निगरानी हेतु लगाये गये सी0सी0टी0वी0कैमरे,वायस आवाज, शौचालय, पानी की ब्यवस्था को सुनिश्चित कर लें कि लगाये यंत्र काम कर रहे हैं अथवा नही, जिसकी जाच की रिपोर्ट हमें भी उपलब्ध कराया जाय। परीक्षा अवधि में किसी भी ब्यक्ति को मोबाइल व इलेक्ट्रानिक घडिया परीक्षा केन्द्रो के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। किसी प्रकार की कोई सूचना देनी है तो गेट से सूचना उपलब्ध करायेगें तथा मोबाईल वही गेट पर ही रखा जायेगा । 

उन्होने कहा कि किसी भी ब्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही न किया जाय जिससे परेशानियों का सामना करना पड़े। अगर किसी प्रकार की कोई अवैध कार्यो में संलिप्ता पाई जायेगी तो प्राथमिकी दर्ज होगा ।अधिकारी व केन्द्र ब्यवस्थापक अपनी डियूटी व जिम्मेदारी के प्रति सजग व सर्तक रहे जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा हेतु प्रशासन के साथ शासन स्तर पर भी मानिटरिंग की जा रही है ।  हर परीक्षा केन्द्रों पर शासन के किसी न किसी अधिकारी की नजर होगी। 

जनपद में 110 परीक्षा केन्द्रो पर 110 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पांच जोनल मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता टीम लगी हुई है। सभी परीक्षा सेन्टरो पर कक्ष निरीक्षक की साफ्टवेयर  आनलाईन डियूटी लगाई गयी है डियूटी सभी की मो0व्हाटस्प पर उपलब्ध होगा। केन्द्र ब्यवस्थापक भी डियूटी में लगे कक्ष निरीक्षक को सूचित भी किया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार द्वारा बताया गया कि 

सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी। जिससे बाहर से किसी ब्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की अनैतिक कार्यो में लिप्त के प्रति कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। इसके पश्चात भी परीक्षा केन्द्रो पर अलग से पुलिस उपलब्ध रहेगी । किसी प्रकार की परीक्षा सम्बन्धी सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु हेल्प लाईन टोल-फ्री नम्बर जारी किया गया है हेल्प लाईन हेतु 18001805310 व 18001805312 व व्हाटस्प नम्बर 9415866899 जारी है जिसे परीक्षा केन्द्र पर लगाया जायेगा।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, दुर्गेश यादव,कृषि अधिकारी, गन्ना, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ केन्द्र ब्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment