महादेवा विधानसभा के बूथ पर पहुंचे मतदाताओं का गुलदस्ते से हुआ स्वागत
बस्ती: महादेवा विधानसभा के लालगंज बूथ संख्या 422, 423, 424 पर सुबह 6:30 पर ही उत्साहित मतदाता लाइन में लग गए। उन्हें गुलदस्ता से सम्मानित करते हुए अमृत कुमार वर्मा ने कहाँ जिस तरह से युवा मतदाता पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह शिक्षा, रोजगार और विकास को लेकर खुद मतदान करने का संकल्प लिए हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। कुछ लोगो के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की वजह से नाराजगी रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, कृष्णलाल अग्रहरी, संजीत कुमार, बेचन प्रसाद सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Post a Comment