24 C
en

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ

 


भाजपा गनेशपुर मंडल की बैठक सदर ब्लॉक के हरदिया चौराहा पर संपन्न हुई ।

जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने और संचालन कार्यक्रम संयोजक और मंडल महामंत्री ओमकार चौधरी ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर धूपबत्ती करके किया गया । 

स्वागत के क्रम में कार्यक्रम के सह संयोजक मंडल मंत्री जितेंद्र साहनी ने मुख्य अतिथि राकेश शर्मा को अंगवस्त्र से स्वागत किया ।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन की यात्रा को क्रमबद्ध तरीके से रखते हुए मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बताया कि किस प्रकार से अखंड भारत बनाने हेतु संकल्पित उनके मिशन को आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 और 35A हटाकर किया ।

उनका सपना विकसित और अखंड भारत था जिसको लेकर 1951 में, उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने ।

जब मुस्लिम लीग देश को बांटने पर लगी थी तब वो अखंड भारत को लेकर लड़ते रहे और अंत तक देश को एक विधान एक संविधान की लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दिए ।

संचालन करते हुए ओमकार चौधरी ने बताया कि जब मुस्लिम लीग की राजनीति से बंगाल का वातावरण दूषित हो रहा था,  वहाँ साम्प्रदायिक विभाजन की नौबत आ रही थी तब उन्होंने इस कदम का भरपूर विरोध किया, गान्धी जी और सरदार पटेल जी के अनुरोध पर वे भारत के पहले मन्त्रिमण्डल में शामिल हुए लेकिन राष्ट्रवादी विचारों के चलते हमेशा कांग्रेस से मतभेद बना रहा और अंततः मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रवादी विचारों की पार्टी जनसंघ की स्थापना की ।


मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया गया है, इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 10 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित रखना है ।

कार्यक्रम के उपरांत पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया ।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता गनेशपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने की । ओमकार चौधरी को इस अभियान का संयोजक और जितेंद्र साहनी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है ।

इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष अवनीश पांडेय, मनोज सिंह रघुवंशी, संजय चौरसिया, मंडल मंत्री राहुल पटेल, शक्ति केंद्र संयोजक अमित राजभर, एडवोकेट गोविंद राजभर, श्रीचंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता आलोक श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी, पहलवान चौधरी, रामशरण मोदनवाल, सूरज कुमार, आशीष कुमार, उमेश कुमार, हरिश्चंद्र गुप्ता, अभिनव तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, प्रिंस त्रिपाठी, किशन चौरसिया, आलोक श्रीवास्तव, काशीराम गुप्ता, तमेश्वर गुप्ता , जितेंद्र चौधरी, सतीश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/