24 C
en

गाँव कल्यान पुर में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर फैल रहा गंदा पानी

कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैसिया कला के राजस्व गाँव कल्यान पुर में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गाँव का गंदा पानी सीसी रोड पर जल का जमाव हैं जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है । गाँव में साफ सफाई नही होने के कारण स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त हैं। बैसिया गांव के राजस्व पुरवे कल्याण पुर में जलनिकासी की समुचित वयवस्था न होने के कारण गाँव के नलकूप का पानी सीसी रोड पर जमा हो गया हैं। गांव के दबंगो द्वारा सीसी रोड पर मेड़बंदी कर दिया गया है । जिससे कई महीनों से सीसी रोड पर पानी जमा हो रहा हैं।जलजमाव के कारण दुर्गंध उठने लगा है। दुर्गंध और गंदगी के कारण गाँव में संक्रामक बीमारी फैलने का डर सताने लगा है । गाँव के परशुराम, रामशंकर, सुनील कुमार, अरुण कुमार, कमलदेव, शैलेश,राघवेंद्र, नीलेश कुमार तिवारी आदि लोगो ने बताया कि पहले यह पानी सरकारी जमीन से होते हुए सीधे तालाब में चला जाता था। लेकिन गाँव के कुछ दबंग लोगो ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए है। जिस के कारण ऐसी समस्या उतपन्न हो गया है । ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से किया गया था। इस के बावजूद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। और किसी भयावह बिमारी फैलने का इंतजार कर रहे है ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/