24 C
en

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बीजेपी विधायक सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

यूपी। आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत की बैठक संतकबीरनगर जिले के एक निजी क्लीनिक पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी तथा संतकबीरनगर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने कोरोना काल में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों द्वारा किए गए कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि हमारे स्वास्थ्य सेवक किसी सरकार के विरोधी न होते हुए सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की रीढ़ है जिससे सरकारी व्यवस्था की खस्ताहाल स्थितियां छुप जाती हैं । डॉ प्रेम त्रिपाठी ने विधायक महोदय को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की उपयोगिता से अवगत कराया तथा सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला, इस दौरान सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का आज भी कोई विकल्प नहीं है हमारे माध्यम से जहां तक हो पाएगा। मैं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों के मुद्दों को विधानसभा में उठाउंगा तथा किसी माध्यम से भी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतकबीरनगर डॉ कमला प्रसाद चौधरी, गोरखपुर से डॉ चिंता मणि यादव, बस्ती संगठन महामंत्री डॉ धर्म नाथ चौधरी, डॉ राधेश्याम , डॉ अरुण कुमार, डॉ रामसजीवन सहित कई सौ ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment