चंद्रा पब्लिक स्कूल ने बच्चों में वितरित किया रिपोर्ट कार्ड
महमूद आलम
महराजगंज/चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में सोमवार की सुबह बच्चों में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार श्रीवास्त रजिस्ट्रार ,आई.टी.एम महारजगंज रहे।बताते चले कक्षा नर्सरी में प्रथम रवि कुमार ,द्वितीय आराध्या जायसवाल ,तृतीय सोनम पासवान ,कक्षा एलकेजी में प्रथम शिवा चौहान, द्वितीय रुक्मणि यादव, तृतीय अरुण प्रजापति ,कक्षा यूकेजी में प्रथम अंजली शर्मा, द्वितीय राज मौर्य, तृतीय आरव कुमार, कक्षा एक मे प्रथम अर्नव कुमार, द्वितीय सोमेश्वर चौहान ,तृतीय आशीष शर्मा, कक्षा दो में प्रथम आयुष यादव, द्वितीय अतीक अहमद, तृतीय पृथ्वीराज चौहान, कक्षा तीन में प्रथम शना फातिमा, द्वितीय आराध्या मौर्य ,तृतीय स्वेता यादव ,कक्षा चार में प्रथम इशिका साहनी ,द्वितीय गीता चौहान ,तृतीय नौसीन तलत ,कक्षा पांच में प्रथम राज साहनी ,द्वितीय विष्णु यादव, तृतीय आनन्द गुप्ता ,कक्षा छः में प्रथम अनुष्का मौर्य, द्वितीय अनंत चौरसिया, तृतीय प्रिन्स पटवा, कक्षा सात में प्रथम आयुष सोनी, द्वितीय रानी शर्मा ,तृतीय श्रेयशी जायसवाल, कक्षा आठ में प्रथम सृष्टि शर्मा, द्वितीय निहारिका शर्मा, तृतीय आंशिक प्रजापति को मिला।मुख्य अतिथि रजिस्टार आईटीएम कजेल महराजगंज विनोद कुमार श्रीवास्तव बच्चों को और गार्जियन को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय परिवार बच्चों को स्वर्णगीर विकास के लिए हर संभव प्रयास करती है विद्यालय का हर शिक्षक हर बच्चों को एक समान रूप से शिक्षा मैं प्रांगण कराते हैं उन्हीं में कुछ बच्चे निरंतर लगन और मेहनत से अन्य से आगे निकल जाते हैं। जो बच्चे किसी कारण से पीछे रह गए हैं वह निराश ना हो लगन और मेहनत का हाथ थामे रहे आपभी एक दिन नंबर वन पर पहुंच सकते हैं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्टेट ला ऑफिस राज्य विधि अधिकारी एडवोकेट राम अवध मौर्य, डीएलएड कालेज के प्राचार्य अवनीश मिश्र, विनय श्रीवास्तव,
प्रबंधक श्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, आरएस यादव, बेचन, जनार्दन भरतद्वज, शैलेस पांडेय, महेन्द्र प्रसाद, संजीता श्रीवास्तव, शिवानी शर्मा, राफिया खातून, शोनी जायसवाल, सीमा भारतीय, पूजा पांडेय, सुनील यादव उपस्थित रहे।
Post a Comment