24 C
en

क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने नवरात्रि लेहड़ा देवी मंदिर मेले का लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा



महमूद आलम

महाराजगंज फरेंदा के लेहड़ा देवी मंदिर मे कल  2 अप्रैल की रात्रि 2 बजे से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि लेहड़ा देवी मंदिर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी फरेंदा जनपद महाराजगंज द्वारा जायजा लिया मेले में संपूर्ण पुलिस फोर्स को चेक किया गया तथा प्रत्येक पॉइंट पर पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। इस वर्ष मेले में दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के सुगम हुआ सुरक्षित माल लहरा देवी के दर्शन हेतु अभूतपूर्व पुलिस व्यवस्था की गई है मेले में सादा कपड़ों में महिला पुरुष आरक्षी एंटी रोमियो दल व स्नाइपर की टीम भी लगाई गई है याद यातायात के दृष्टिकोण से पार्किंग स्थल व बैरियर बनाए गए हैं सुनसान इलाकों व  जंगलों के रास्तों में गस्त पार्टियां निरंतर गश्त करेंगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/