24 C
en

महाराजगंज पहल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न



महमूद आलम 

महराजगंज/शासन की योजनाओं का लाभ लाभर्थियों तक पहुंचाने व उनकी शिकायतों के मौके पर निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर "महराजगंज पहल" कार्यक्रम का आयोजन  01 अप्रैल दिन शुक्रवार को हुआ। इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, सामाजिक क्षेत्र के विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग संबंधी शिकायतों व नए आवेदनों को मौके पर निस्तारित किया गया।

विकास खण्ड सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुद्रापुर में कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा किया गया । निरीक्षण के समय शांत प्रकाश श्रीवास्तव जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी/नोडल अधिकारी, चन्द्रशेखर कुशवाहा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे । मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा समस्त ग्रामवासियों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन, जाब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं में आमजन को लाभान्वित करने पर जोर दें ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/